तुम रूह वाले हो , रूह में रहना सिखो.

 जिस्मो से बाहर निकलो 

आज़ाद होना सिखो 

तुम रूह वाले हो ,

रूह में रहना सिखो.


आगाज़ जो तुम्हारा 

अंजाम भी वही है

मिट्टी से मिट्टी का

मिट्टी होना सिखो 


ख़ौफ ए ज़िन्दगी ने,

बडे धोके दिए अबतक 

अब तो मौत से भी,

इश्क़ निभाना सिखो 


कुल कायनात में तेरा,

वजूद ही क्या हैं.

खुदी मिटाकर अपनी ,

बेइन्तहा बनना सिखो.


- 23rd April 2021

Comments

Popular posts from this blog

ये इश्क, मुझे इश्क है तुमसे..

Radheshyam Ji Shraddhanjali

Satguru Babaji